पुलिस वालों के लिए खुशखबरी, अच्छे दिन आने वाले हैं

0

G.G.D.S.D. College Rajpur- A Leading Educational Institution Invites Registrations for Various Courses for Academic Session 2023-24 : Dr. Vivek Sharma

DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
DENTAL RADIANCE HOSPITAL, PALAMPUR
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
NKSD CHAND PUBLIC SCHOOL

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

अब पुलिस कर्मियों के भी लगता है अच्छे दिन आने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले लंबे समय से राशन मनी बढ़ाने की अंदर खाते से मांग कर रहे पुलिस कर्मचारियों की यह मांग जल्द पूरी हो सकती है। हिमाचल पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने इस संबंध में सकारात्मक संकेत दिए हैं।

ग़ौरतलब कि पुलिस कर्मचारियों को दशकों से राशन मनी के तौर पर हर माह मात्र 210 रूपये मिलते हैं। यानी 7 रूपये 1 दिन के राशन मनी के तौर पर मिलते हैं, जब जबकि 7 रूपये में आज के दौर में एक चाय का कप भी नहीं मिलता है।

इस संबंध में पिछले दिन राजेश सूर्यवंशी द्वारा पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों का राशन भत्ता बढ़ाने के लिए पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है ताकि पुलिसकर्मियों के राशन भरते में बढ़ोतरी की जा सके।

हालांकि संजय कुंडू ने भी माना कि पुलिस कर्मियों का राशन भत्ता बहुत ही कम है, जिससे आज के दौर में किसी भी तरह से भोजन करना संभव नहीं है।

संजय कुंडू ने बताया कि राशन भत्ते के अलावा पुलिस कर्मियों को अन्य सुविधाएं जुटाने के लिए भी पुलिस महकमा सरकार के साथ लगातार संपर्क में है ताकि दिन रात काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों को बेहतर सुविधा मिल सके और वह सरकार की तरफ से मिलने वाले राशन भत्ते से अपने खानपान की व्यवस्था सही तरीके से कर सकें।

वहीं, पुलिस कर्मचारियों को मिलने वाले 13वें माह के वेतन में हो रही कटौती पर भी उन्होंने कहा कि इस संबंध में भी वह सरकार से बातचीत कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का भी हल हो जाएगा और पुलिस कर्मचारियों को 13वें माह के तौर पर मिलने वाले वेतन में हो रही कटौती बंद हो जाएगी।

गौरतलब है कि पुलिस कर्मचारियों को मेंटेनेंस किट के नाम पर हर महीने मात्र 30 रूपये दिए जाते हैं। इसी तरह से राशन भत्ता भी मात्र 210 रूपये प्रति माह दिया जाता है। जिसमें कई दशकों से बढ़ोतरी नहीं हुई है। जिसकी वजह से पुलिस कर्मचारियों  को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

फिलहाल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के मुताबिक उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पुलिस कर्मचारियों के राशन भत्ते में बढोतरी हो सकती है।

G.G.D.S.D. College Rajpur- A Leading Educational Institution Invites Registrations for Various Courses for Academic Session 2023-24 : Dr. Vivek Sharma

Leave A Reply

Your email address will not be published.