ग्रीन फील्ड स्कूल नगरोटा बगवा में 22वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर वुशू चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन 10-11 मई को









ग्रीन फील्ड स्कूल नगरोटा बगवा में 22वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर वुशू चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन 10-11 मई को
जिला कांगड़ा वुशू संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 22वीं राज्य वुशू चैम्पियनशिप 2025 के आयोजन को लेकर निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 10 और 11 मई 2025 को ग्रीन फील्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नगरोटा भगवां में संपन्न होगी।
चैम्पियनशिप की तिथि और स्थान की जानकारी हिमाचल प्रदेश वुशू संघ के महासचिव श्री पी. एन. आज़ाद को औपचारिक रूप से भेज दी गई है, जिससे आयोजन के लिए राज्य स्तरीय दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य — श्री सुधांशु शर्मा (चेयरमैन), डॉ. चाँद भारद्वाज (अध्यक्ष), श्री पवन नाग (महासचिव), श्री शाश्वत नाग , श्री संजय कुमार (संयुक्त सचिव) एवं श्री अजनीश कुमार (खेल सचिव) उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की और अपने सुझाव साझा किए।
प्रेस सचिव श्री शशवत नाग ने बताया कि संघ इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को उच्च मानकों के अनुसार संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि खिलाड़ियों को एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया जा सके।






Comments are closed.