दिल्ली के तिलक सूद-लता सूद दंपति का सूद सभा को उदार दान, पूर्व नगर निगम पार्षद सोना सूद ने की प्रशंसा







*दिल्ली के तिलक सूद-लता सूद दंपति का सूद सभा को उदार दान, पूर्व नगर निगम पार्षद सोना सूद ने की प्रशंसा*

दिल्ली निवासी प्रतिष्ठित समाजसेवी तिलक सूद एवं उनकी धर्मपत्नी लता सूद ने सूद सभा पालमपुर के कल्याणकारी कार्यों हेतु 51 हजार रुपये की उदार राशि प्रदान की। सभा के उपाध्यक्ष अरुण सूद एवं सोना सूद ने इस उदारता की सराहना करते हुए कहा, “तिलक जी और लता जी का यह सहयोग न केवल आर्थिक मदद है, बल्कि समाज के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ऐसे दानदाता हमारे समाज की शान हैं।”
इस अवसर पर सोना सूद ने विशेष रूप से कहा, “हमारी बिरादरी के विकास के लिए तिलक भाई और लता भाभी का योगदान सराहनीय है। उनका यह निस्वार्थ भाव हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।”
इसके अतिरिक्त, लता सूद ने अंकिता सूद की शिक्षा हेतु 6 हजार रुपये की अलग से सहायता प्रदान की। सभा की ओर से दंपति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके सुखद एवं स्वस्थ जीवन की कामना की गई।
Comments are closed.