









रोटरी कल्ब पालमपुर द्वारा रोटरी भवन पालमपुर में कैंसर अवेयरनेस कैंप का आयोजन आज 12.5.2025 को किया गया।इस कैंप में डॉ अमित राणा असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, DM, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट एंड Hematologist डॉ RPGMC टांडा ने मरीजों का चेकअप किया और कैंसर रोग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
![]()
इस कैंप में रोटरी कल्ब पालमपुर के प्रेजिडेंट रोटेरियन सुरिंदर मोहन टाटा, सचिव राजेश सूद, सीनियर रोटेरियन कपिल सूद,अजय सूद, राघव शर्मा, ऋषि संग्राय, संजीव बाघला उपस्थित रहे।![]()
इस कैंप के आयोजन में श्री अनिल संग्राय व श्री मुनीश ने सहयोग किया। रोटरी क्लब पालमपुर स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम जनता को जागरूक करने के लिए प्रयासरत है।
डॉ अमित राणा ने कैंसर होने के कारणों पर भी विस्तृत जानकारी दी ओर समय पर इस की जांच और उपचार से कीमती जानों को बचाया जा सकता है।






Comments are closed.