रेड रिबन क्लब और समाज कार्य विभाग द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत दीप प्रज्वलन

0
RAJESH SURYAVANSHI EDITOR-IN-CHIEF HR MEDIA GROUP cum FOUNDER CHAIRMAN, MISSION AGSINST CORRUPTION SOCIETY, H.P. MOB. 9418130904

हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के सप्त सप्त सिंधु परिसर – 2 में रेड रिबन क्लब और समाज कार्य विभाग ने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत दीप प्रज्वलन का आयोजन किया ।

यह कार्यक्रम समाज विज्ञान स्कूल के अधिष्ठाता डॉ संजीत सिंह ठाकुर और सोशल वर्क विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ. शशि पूनम जी के निर्देशन में दीपावली के मौके पर आयोजित किया गया, जिसमें कार्यक्रम की संयोजिका समाज कार्य विभाग की प्राध्यापक डॉ. श्वेता शर्मा जी और समन्वयक समाज कार्य विभाग के शोधार्थी सुरेश रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दीप प्रज्वलन के माध्यम से लोगों को क्षय रोग (टी बी) के प्रति जागरूक करना भारत को टीवी मुक्त बनाने के प्रति जागरुक करना रहा।

एक दिवसीय इस कार्यक्रम में साहित्य कला विभाग के प्राध्यापक, समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों के साथ- साथ अर्थशास्त्र विभाग और साहित्य कला विभाग के शोधर्थियों और और अन्य विभागों के विद्यार्थियों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया और दीप प्रज्वलन के माध्यम से टी.बी.के बारे में लोगों को जागरुक किया और टी बी के बारे में उनका ज्ञान बढ़ाया।

Leave A Reply