नगर निगम पालमपुर की हो रही जगहंसाई, चार वर्ष हो गये नगर निगम पालमपुर को बने हुए आज भी ग्रांम पंचायत के इस लगे बोर्ड को देखकर निगम की गंभीरता का पता चलता है :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक…..

लग रहे आरोप पर आरोप

चार वर्ष हो गये नगर निगम पालमपुर को बने हुए आज भी ग्रांम पंचायत के इस लगे बोर्ड को देखकर निगम की गंभीरता का पता चलता है :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक…..

Er. VARUN SHARMA, BUREAU CHIEF, PALAMPUR, Mob : 9817 999992

चार वर्ष हो गये पालमपुर को नगर निगम बने हुए , लेकिन सुप्रसिद्ध एस एस वी चोक के चौराहे पर आज भी ग्रांम पंचायत विन्द्रावन का ही आपका हार्दिक स्वागत का यह बोर्ड यथावत लगा हुआ है । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर निगम जनता के प्रति कितनी जबाव देह एवं गम्भीर है ।

यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि इससे पूर्व वह भी इसी पंचायत के नागरिक रहे हैं ओर अव नगर निगम पालमपुर के वार्ड विन्द्रावन के हैं।

पूर्व विधायक ने कहा कायदे के तहत तो यहाँ जिम्मेवार पार्षद की परिधि अर्थात सीमा या नगर नगर निगम आयुक्त द्वारा नगर निगम पालमपुर आपका हार्दिक स्वागत करती है का बोर्ड लगना चाहिए ।

इसी के साथ पूर्व विधायक ने हैरानगी प्रकट करते हुए कहा जय राम सरकार के शासन काल में तो नगर निगम पालमपुर की हद चिम्वलहार से लेकर पालमपुर तक सारी सड़क रात के अंधेरे में सोलर लाईटों से जगमगा उठती थी । उस वक्त नगर निगम के चुनावों में विरोधियों द्वारा ढिंढोरा पीटा गया कि घटिया किस्म की सोलर लाईटें लगाई गई हैं इसकी विजलैन्स जाँच करवाई जाएगी ।

पूर्व विधायक ने कहा अव तो नगर निगम ओर सरकार भी तुम्हारी है क्यों नहीं आज दिन तक विजीलैन्स जांच करवाई गई । अव तो आपके शासन में उपरोक्त सीमा में लगी अधिकांश सोलर लाईटें ख़राब पड़ी है अर्थात जगती ही नहीं । आखिर अव इसके प्रति किसकी जिम्मेवारी एवं जवाबदेही है !

पूर्व विधायक ने कहा जन साधारण का यह भी आरोप है कि गलत जगहों पर सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण पर करोड़ो रुपये पानी की तरह वहा दिये गये ।

अव विजलैन्स जांच का विषय तो ये शौचालय बनते हैं। पूर्व विधायक ने कहा बेहतर होता प्राथमिकता के आधार पर इन शौचालयों के एवज़ में बहुउद्देशीय भवन एवं वर्षाश्रालय बना दिये जाते ।

Comments are closed.