मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल को नमन

नमस्कार दोस्तो,

यह फोटो श्री दामोदर जी का है।

ये गांव डरोह डाकघर सलवाड़ जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं। कुछ वर्ष पहले ये एक पहाड़ी से गिरे थे और बहुत बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए थे। इनकी एक बेटी है जिसकी बहुत वर्ष पहले शादी हो चुकी है।

इनकी धर्मपत्नी श्रीमती विशनी देवी इनके साथ रहती है और सेवा करती है। इस समय श्री दामोदर चल फिर नहीं सकते हैं। किसी तरह एम्स बिलासपुर पहुंचते हैं और इलाज करवा रहे हैं। मगर हाथ में पैसा नहीं है।

इस परिवार बारे मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल की पदाधिकारी श्रीमती मीना शर्मा जी ने खबर पहुंचाई। केन्द्र ने श्रीमती विशनी देवी को चैक द्वारा 5000/- रुपए की वित्तीय सहायता दे दी है।

कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल

अध्यक्ष

Comments are closed.