राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दैहण में सर्वसम्मति से हेड बॉय और हेड गर्ल का चयन किया गया

भवारना

Sanjay Saini

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दैहण में सर्वसम्मति से हेड बॉय और हेड गर्ल का चयन किया गया तथा उन्हें उनके नेतृत्व में नई जिम्मेदारियां भी उन्हें सौंप दी गई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दैहण की प्रधानाचार्य अंजू लता ठाकुर ने बताया कि हेड बॉय के रूप में प्लस टू के छात्र कुणाल को तथा हेड गर्ल के रूप में जमा दो की छात्रा सानिया को चुना गया। प्रधानाचार्य ने दोनों छात्रों को बैज़ पहनाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही जमा एक के छात्र निशांत और जमा एक की छात्रा सुमन मीना को द्वितीय हेड बॉय और हेड गर्ल के लिए चुना गया। इस अवसर पर सभी विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

फ़ोटो: हेड बॉय और हेड गर्ल के साथ प्रिंसिपल व अन्य स्टाफ़।

Comments are closed.