चुनावी धांधली का पर्दाफाश, पालमपुर एक्ससर्विसमैन लीग में बिना बैलेट पेपर चुनाव कराने की सूचना, सदस्य नाराज़











पालमपुर एक्ससर्विसमैन लीग में बिना बैलेट पेपर चुनाव कराने की सूचना, सदस्य नाराज़
गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10 मई 2025 (शनिवार) को पालमपुर एक्ससर्विसमैन लीग में चेयरमैन पद के लिए होने वाला चुनाव पारंपरिक बैलेट पेपर या ईवीएम मशीन के माध्यम से न होकर, हाथ उठाकर वोटिंग के जरिए कराने की योजना है। यह प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के नियमों के स्पष्ट उल्लंघन में आती है, जिसके अनुसार किसी भी आधिकारिक चुनाव में बैलेट पेपर या ईवीएम मशीन का उपयोग अनिवार्य है।
हिमाचल प्रदेश एक्ससर्विसमैन संघ के हालिया चुनावों में भी मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से ही संपन्न हुआ था, जिससे चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हो सकी थी। ऐसे में पालमपुर लीग में इस प्रकार की पारदर्शिता विहीन मतदान प्रणाली अपनाना चिंता का विषय है।
सदस्यों का मानना है कि हाथ उठाकर मतदान करने से मतदाताओं की गोपनीयता प्रभावित होती है और दबाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे निष्पक्ष चुनाव की भावना को ठेस पहुँचती है। ऐसे प्रयास लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध हैं और इससे संगठन की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न उठ सकते हैं।
इस संदर्भ में सभी सदस्यों और संबंधित अधिकारियों से अपील की जाती है कि वे इस अनुचित प्रणाली का विरोध करें और चुनाव को बैलेट पेपर या ईवीएम मशीन से ही करवाने की मांग करें, ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके। लोकतंत्र की मजबूती इसी में है कि हर मतदाता निर्भय होकर, गोपनीय तरीके से अपना मत दे सके।
Comments are closed.