MARANDA PALAMPUR में ALPHA ACADEMY की धूम
NEW DHAULADHAR PUBLIC SCHOOL, KHALET PALAMPUR







गले की समस्याओं को न करें नजरअंदाज – डॉ. प्रेम राज भारद्वाज की काबिलियत ने फिर बचाई ज़िंदगी

Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
NEW DHAULADHAR PUBLIC SCHOOL, KHALET PALAMPUR
पालमपुर के समीप अरला स्थित भारद्वाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में हाल ही में एक अत्यंत संवेदनशील मामला सामने आया, जिसने यह सिद्ध कर दिया कि गले की किसी भी असामान्य समस्या को हल्के में नहीं लेना चाहिए। इस केस में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग को लंबे समय से गले में खराश की शिकायत थी। जब वह भारद्वाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचे, तो वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने तुरंत एंडोस्कोपी करवाने की सलाह दी।
एंडोस्कोपी के दौरान यह पता चला कि मरीज की फूड पाइप लगभग पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुकी थी और यह खराश वास्तव में गले के कैंसर का रूप ले चुकी थी। डॉ. प्रेम भारद्वाज ने न केवल शुरुआती स्तर पर कैंसर की पहचान की, बल्कि बायोप्सी की तैयारी करवाकर समय रहते रोग के प्रकार का निर्धारण करने की दिशा में कदम भी उठाया। उनका यह कार्य चिकित्सा क्षेत्र में उनके गहरे अनुभव और समर्पण का प्रमाण है।
इतना ही नहीं, एक अन्य मरीज जो पार्टी में चिकन का टुकड़ा निगलने के दौरान गले में फंसा बैठा, उसे भी डॉ. भारद्वाज ने एंडोस्कोपी की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह एक कठिन स्थिति थी, लेकिन डॉक्टर की दक्षता और आधुनिक उपकरणों की मदद से यह प्रक्रिया पूरी तरह सफल रही।
डॉ. प्रेम राज भारद्वाज का यह कहना बिलकुल सही है कि यदि गले में लगातार तकलीफ़, जलन या कोई अवरोध महसूस हो, तो उसे नजरअंदाज न करें। एंडोस्कोपी एक सरल, प्रभावी और सुरक्षित प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से गंभीर बीमारियों का शुरुआती स्तर पर पता लगाना संभव है।
डॉ. प्रेम राज भारद्वाज न केवल एक कुशल विशेषज्ञ हैं, बल्कि वे हर मरीज को मानवीय दृष्टिकोण से देखते हैं। उनका सेवाभाव, अनुभवी निर्णय और तकनीकी ज्ञान भारद्वाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को क्षेत्र का एक प्रमुख चिकित्सा केंद्र बनाता है। हिमाचल जैसे पर्वतीय राज्य में इस तरह की उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा वास्तव में गर्व का विषय है।
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Comments are closed.