यह तेरा दिल है या चट्टान का कोई पत्थर…. कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल

0

COL. JASWANT SINGH CHANDEL

KALOL, BILASPUR

Mob : 9418425568

………………………………..

क्या हुआ गर आज बगल में साकी न सही,
होठों पर प्याला हलक में शराब भी न सही,
हम को तो आदत पड़ी है हर रोज़ पीने की,
मयखाने न मिली तो क्या गली कूचे में सही।

गम के दिन जी रहा हूं खुशी के बाजे न सही,
खुशियां तुम्हें ही हो नसीब मुझे गम ही सही,
दुआ करता आया हूं उमर भर तुम खुश रहो,
मेरे हिस्से जो आया वह ठीक है गम ही सही।

मेरे गिरने की खबर से भी तसली न सही,
तो क्या और कुछ सुनने की इच्छा है कहीं,
यह तेरा दिल है या चट्टान का कोई पत्थर,
मेरा और इम्तिहान लेने की इच्छा है कहीं।

Leave A Reply