कैंब्रिज स्कूल पालमपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ

कैंब्रिज स्कूल पालमपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ

Rajesh Suryavanshi, Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, CHAIRMAN : Mission Again st CURRUPTION, H.P., Mob : 9418130904, 898853960)

एन एस एस का आदर्श वाक्य ‘नॉट मी बट यू’ जीवन के सार को दर्शाता है और निस्वार्थ सेवा की भावना को जागृत करता हैl
6 मई 2025 को कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल पालमपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) का छ्ह दिवसीय शिविर मंगलवार को शुरू हो गयाl मुख्य अतिथि राजेश सूर्यवंशी, मोनिका जरियाल व स्कूल के प्रबंधक संजीव शर्मा व प्रधानाचार्या प्रिया कपिल ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ कियाl
देवी सरस्वती की वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने मधुर मंत्रोच्चारण किया। हनुमान चालीसा पर स्कूल की छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिससे पूरे परिसर में भक्ति का माहौल छा गयाl
इस मौके पर प्रधानाचार्या प्रिया कपिल जी ने स्कूल के 27 स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि एन एस एस एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से बच्चों में समाज सेवा, परिश्रम, पारस्परिक सहयोग, आत्मनिर्भरता और आगे बढ़ने की भावना पैदा होती हैl
कार्यक्रम अधिकारी श्री मंजुल सूद की देखरेख में कैंप का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व गांव की सफाई तथा नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूकता फैलाना है। 12वीं के 27 छात्रों द्वारा 6 दिन के इस कैंप में टीम भावना से कार्य करने का भाव जागृत होगा। साथ ही स्वयं खाना बनाना, बर्तन धोना, स्कूल प्रांगण को साफ सुथरा रखने आदि कार्य करते हुए आत्मनिर्भरता की भावना को दर्शाएंगे। स्वयंसेवकों के व्यक्तिगत विकास के लिए अनेक गतिविधियां जिसमें योगाभ्यास, नेचर वॉक-फुट प्रिंट कैलकुलेटर, साइवर प्राइवेसी बिल, वॉल मैगज़ीन, नारा लेखन, नुक्कड़ नाटक (स्वच्छ भारत, महिला सशक्तिकरण) एवम राष्ट्र के ज्वलंत मुद्दे जैसे स्वच्छता, लैंगिक समानता आदि आयोजित की जाएंगी। एन एस एस के सभी छात्र इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अहम भूमिका निभाएंगे। स्कूल के प्रबंधक संजीव शर्मा व प्रधानाचार्या प्रिया कपिल ने सभी विद्यार्थियों को शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

Comments are closed.