भुतर सुधार समिति व ग्लोवल विलेज़ स्कूल ने जगाई पर्यावरण की अलख
रैली निकाल कर जनता को किया जागरूक, जगह जगह फैला कूड़ा कचरा उठाया
Munish Koundal
Chief Editor
भुतर, 7 मई। भुंतर सुधार समिति व ग्लोवल विलेज़ स्कूल हुरला के बच्चों ने बुधवार को भुतर शहर में स्वच्छता की अलग जगा दी । सुधार समिति के समस्त मेंबर व स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर जनता को स्वच्छता, पर्यावरण व नशे के बारे जागरूक किया। हाथीथान गोल चौक से लेकर पारला भुतर पुराने पुल तक रैली निकाली जागरूक संलोगन व नारों से से जनता को एक सुंदर संदेश दिया।
पारला भुतर के आसपास के एरिया से कूड़ा कचरा निकाल कर सफाई की । भुतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप ने कहा कि समिति व ग्लोवल स्कूल के छात्र स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति हमेशा सजग रहते हैं। भुतर में एक दिवसीय सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान से पहले रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक भी किया । मेघ सिंह कश्यप ने कहा कि स्वच्छता का ध्यान हमें घर से ही रखना पड़ेगा सबसे पहले घर से कूड़ा निकला हैं फिर गलियों में और शहर तक पहुंचता हैं ।हमेशा सूखा और गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालें। उन्होने कहा कि भुतर सुधार समिति व ग्लोवल स्कूल के छात्रों ने गत वर्ष पौधारोपण का पर्यावरण की अलख जगाई। लोगों को स्वच्छता के बारे जागरूक कर व सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता की अलख जगाई हैं । वहीं
भुतर सुधार समिति के मुख्य सलाहकार एवं ग्लोवल स्कूल के प्रधानाचार्य गणेश गनी से अपने संवोधान में स्वछता, पर्यावरण व नशे के ऊपर सुंदर संदेश दिया। वहीं पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब भारतीय सेवा ने आधीरात को जवाबी कार्रवाई करते हुए कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। उसे देखते हुए जोश के साथ भारतीय सेना की हौंसला अफजाई को लेकर इंडियन आर्मी जिंदवाद के नारे भी लगे। इस अभियान में भुतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, उपाध्यक्ष मनीष कौडल, रोशन लाल, कोषाध्यक्ष ऋषि राज, मुख्य आजीवन सदस्य घनश्याम वर्मा, अनील धीमान, भुंतर सुधार समिति महिला विंग अध्यक्षा नीना घई, सचिव मीना जसवाल, कोषाध्यक्ष एवं नगर पंचायत भुंतर की अध्यक्ष रविंद्रा दोगरा, प्रवक्ता नीलम घई, सदस्य अंजना देवी, वनीता देवी तथा ग्लोवल विलेज़ स्कूल के स्टाफ सहित स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
Comments are closed.