धन्यवाद आशीष बुटेल! 10.5 लाख रुपए की लागत से निर्मित रजेहड़ पंचायत भवन जनता को समर्पित* *विधायक आशीष बुटेल ने किया लोकार्पण* *कहा .. जल्द पूर्ण होगा रामपुर – रजेहड़ – सारसावा संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य*

Dr. Prem Raj Bhardwaj
BMH
Dr Shiv Kumar, Father of Rotary Eye Hospiral, Internationally acclaimed Social Worker & Founder CHAIRMAN, Rotary Eye Foundation
Rotary
ROTARY EYE HOSPITAL MARANDA
Dr. Sudhir Salhotra, TOP TEN Retina Surgeon of India, Director, Rotary Eye Hospital, Maranda
ROTARY EYE HOSPITAL : THE VEST EYE HOSPITAL IN HIMACHAL PRADESH
RAGHAV SHARMA, GM, Rotary Eye Hospital, Maranda
Rotary Eye Hospital Maranda Palampur

*10.5 लाख रुपए की लागत से निर्मित रजेहड़ पंचायत भवन जनता को समर्पित*

*विधायक आशीष बुटेल ने किया लोकार्पण*

*कहा .. जल्द पूर्ण होगा रामपुर – रजेहड़ – सारसावा संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य*

RAJESH SURYAVANSHI, Editor-in-Chief, HR Media Group, Founder Chairman Mission Against Corruption Society, H.P. Mob 9418130904

पालमपुर विधायक आशीष बुटेल ने सोमवार को विकासखंड पालमपुर की ग्राम पंचायत रजेहड़ में 10.5 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत भवन का विधिवत लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायतें प्रशासनिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण कड़ी हैं।

प्रदेश सरकार पंचायती राज व्यवस्था को ओर अधिक मजबूत बनाने की दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि पंचायतों के पास जहाँ पंचायत में कानून व्यवस्था बनाने की अहम जिम्मेवारी रहती है वहीं गांव-गांव सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन भी किया जाता है और लोगों तक सरकार की नीतियों तथा कार्यक्रमों का लाभ पहुंचता है।
उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों की आकांक्षाओं और आशाओं के अनुरूप विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि  9.80 करोड रुपए की लागत से रामपुर – रजेहड़ – सारसावा वाया कपेण संपर्क सड़क मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

लगभग 11 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्मित होने से  रजेहड़ क्षेत्र सहित 11 पंचायतों के हजारों लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने यह भी कहा कि गेहड़ से सपैडू सड़क निर्माण कार्य भी प्रगति पर है जिस पर 6.75  करोड़  रुपए व्यय किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कण्डबाड़ी में बन रहे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए नैहण पंचायत में नया विद्युत सब स्टेशन बनाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त उन्होंने रजेहड़ में खेल मैदान की निर्माण के लिए चरणबद्ध नंबर तरीके से 5 लाख, शमशान घाट में स्टोर बनाने के लिए 2 लाख, शहीद स्मारक में शेड के निर्माण के लिए 2.5 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इस अवसर पर पार्षद दिलबाग, शशि  राणा ,खंड विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान शशि पाल, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सार्थक सूद, एडवोकेट लोकेंद्र सिंह ठाकुर, जोधा राम सहित पंचायत के वार्ड सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

NEW DHAULADHAR PUBLIC SCHOOL, KHALET PALAMPUR
#Alpha Academy
Amity HP JBT

Comments are closed.