पालमपुर की वहु शिवांगी सिंह सुरक्षित, सिन्दूर आपरेशन के चलते पहली भारतीय राफेल पायलट एवं पालमपुर की वहु शिवांगी सिंह का तीन दिन तक पाकिस्तान टी वी चैनलों में छाया रहा खोफ , वी आर प्राऊड आफ यू :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक …









सिन्दूर आपरेशन के चलते पहली भारतीय राफेल पायलट एवं पालमपुर की वहु शिवांगी सिंह का तीन दिन तक पाकिस्तान टी वी चैनलों में छाया रहा खोफ , वी आर प्राऊड आफ यू :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक …

तीन दिन तक पाकिस्तान टी वी चैनलों में भारत के राफेल ( लडाकू विमान ) को अपनी सीमा में पकडे जाने ओर उसकी पायलट शिवांगी सिंह को अपनी गिरफ्त में लेने के झूठे वीडियो पाकिस्तान अपनी आवाम को दिखाता रहा ओर ढिंढोरा पीटता रहा कि पाकिस्तान ने कैप्टन अभिनव के उपरांत भारत के दूसरे पायलट को अपनी सरहद पर पकड़ लिया है। पाकिस्तान के इस बकवास का भारत वर्ष के छोटे से प्रदेश हिमाचल की जनता में भी चेहरा बुरी तरह वेनाकाव हो गया है । जव कि लडाकू विमान राफेल की पहली भारतीय महिला पायलट शिवांगी सिंह अपने देश में पूरी तरह सुरक्षित एवं सिन्दूर आपरेशन की अग्रणी भूमिका में है ।![]()
इस तमाम प्रकरण के पाकिस्तान में दर्शाये गये वीडियो पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार को उनके मित्र राजीव शर्मा जो कि विदेश में रहते हैं ने भेजे हैं । पूर्व विधायक ने कहा किस तरह पाकिस्तान की आर्मी जाली वीडियो बनाकर शिवांगी सिंह के दोनों हाथ खडे करवा कर ले जाते दिखा रही है। राजीव शर्मा ने पूर्व विधायक को बताया कि शिवांगी सिंह पालमपुर की बहु है। पाकिस्तान चैनलों के वीडियो देखकर पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि जहाँ पालमपुर की धरती के महान सैन्य सपूतों एवं बीर योद्धाओं ने एक के वाद एक अपनी वीरयता , प्रराक्रम एवं शौर्य का परिचय देते हुए गाथाएँ लिखीं है उसमें आपरेशन सिन्दूर के चलते जिस तरह तीन दिन तक शिवांगी सिंह का खोफ पाकिस्तान के चैनलों में छाया रहा इससे अव पालमपुर की इस बहु ने विश्व के मानचित्र पर पालमपुर का नाम रोशन करके रख दिया हैं । कुल मिलाकर पूर्व विधायक ने कहा शिवांगी सिंह वी आर प्राऊड आफ यू ।




Comments are closed.