मुफ्त ईलाज ..DMC आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, पालमपुर का मारंडा सेंटर बना नई उम्मीद की किरण – अत्याधुनिक आयुर्वेदिक सेवाएं अब मुफ्त में







DMC आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, पालमपुर का मारंडा सेंटर बना नई उम्मीद की किरण – अत्याधुनिक आयुर्वेदिक सेवाएं अब मुफ्त में

SENIOR CORRESPONDENT
आयुर्वेदिक चिकित्सा के क्षेत्र में नई मिसाल कायम करते हुए DMC आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पालमपुर ने मारंडा स्थित साईं कॉम्प्लेक्स, रोटरी आई हॉस्पिटल गली में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त केंद्र की स्थापना की है। 10 मई को इस सेंटर का विधिवत उद्घाटन प्रस्तावित है, लेकिन उससे पहले ही रोगियों की भीड़ इस बात का प्रमाण है कि लोगों को इस पहल से कितनी आशा बंधी है।
यह केंद्र shoulder pain, liver और kidney detox, full body massage, pancakarma, तथा आयुर्वेदिक ultra-modern उपकरणों द्वारा जड़ से बीमारियों के इलाज की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है। खास बात यह है कि BPL कार्ड धारकों व वरिष्ठ नागरिकों को सभी सेवाएं निशुल्क दी जा रही हैं।
रमेश शर्मा, जो पिछले 6 माह से कंधे की पीड़ा से जूझ रहे थे, ने बताया कि अनेक उपचार करवाने के बावजूद उन्हें केवल क्षणिक राहत मिली, लेकिन DMC मारंडा पहुंचने के मात्र दो दिन में ही उन्हें 60% तक आराम मिल गया। उनका कहना है कि यहां की उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा, महिला एमडी डॉक्टर की देखरेख व सौम्य व्यवहार ने उन्हें पूरी तरह से आश्वस्त कर दिया है।
स्थानीय निवासी सीमा रानी, शोभा जरयाल, कौशल्या, सुरेश आदि ने India Reporter Today को बताया कि यह पहली बार है जब उन्होंने आयुर्वेद में इतने उन्नत उपकरणों और समर्पित स्टाफ को देखा है। रोगियों की मुस्कान और उनका आभार इस केंद्र की सफलता का जीवंत प्रमाण बन गया है।

Comments are closed.