मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर आज श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर

0

आज श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हूं।

नोहराधार में हमने 162 करोड़ रुपए की लागत वाली 42 विकास योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए एवं जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न घोषणाएँ भी की जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा।

निश्चित तौर पर इन सुविधाओं से श्री रेणुका जी क्षेत्र के विकास को और बल मिलेगा।

स्थानीय जनता को हार्दिक बधाई।

#शिखरकीओरहिमाचल
https://www.facebook.com/528576797203215/posts/4716552458405607/?d=n

Leave A Reply